बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 109 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 13,978 हो गए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान सिवान
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 109 लोगों की मौत हुई है.
गुरुवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 13,978 हो गए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान सिवान में तीन, जबकि भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना, रोहतास समस्तीपुर और वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 109 हो गई है.
राज्य में इस महामारी से अब तक पटना में 13, भागलपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 07-07, रोहतास में 06, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, सारण एवं सिवान में 05-05, बेगूसराय एवं वैशाली में 04, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगडिया, नवादा, पश्चिम चंपारण एवं सीतामढी में 03-03, अररिया, कैमूर, किशनगंज एवं मधुबनी में दो-दो तथा अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में आज लगातार दूसरे दिन भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 700 से अधिक रहे और गुरुवार को 704 नए मामले सामने आये. विभाग के मुताबिक नए मामलों के तहत पटना जिला में सबसे अधिक 132, वैशाली में 73, भागलपुर में 63, बेगूसराय में 44, नालंदा में 42, मुजफ्फरपुर में 39, खगडिया में 37, मुंगेर में पश्चिम चंपारण में 23 मामले सामने आये हैं.
विभाग के मुताबिक बांका में 20, रोहतास एवं समस्तीपुर में 19-19, सिवान में 18, गोपालगंज में 17, सारण में 15, बक्सर एवं पूर्वी चंपारण में 11-11, गया में 10, अररिया, किशनगंज, लखीसराय एवं मधुबनी में 08-08, औरंगाबाद, नवादा एवं सुपौल में 07-07, अरवल में 05, दरभंगा, कटिहार एवं पूर्णिया में 04-04, कैमूर एवं शिवहर में 03-03, भोजपुर में 02 तथा जमुई एवं सीतामढी में 01-01 मामले सामने आए हैं.
इन 704 मामलों में उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी तथा झारखंड के गिरीडीह निवासी एक-एक व्यक्ति, जिनका जांच नमूना पटना में एकत्रित किया गया था, भी शामिल हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 6,505 नमूनों की जांच की गयी और अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 9792 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं.
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *