728 x 90

दिल्ली में कोरोना की 1 हजार जांच पर महज 2-3 मरीज मिल रहे

दिल्ली में कोरोना की 1 हजार जांच पर महज 2-3 मरीज मिल रहे

दिल्ली में कोराना वायरस के ग्राफ (Delhi Corona Cases) में बेहद तेज गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेलने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले  रोजाना अब 100-200 के करीब रह गए हैं. राजधानी में अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया के भी तीन हफ्ते हो गए हैं,

दिल्ली में कोराना वायरस के ग्राफ (Delhi Corona Cases) में बेहद तेज गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेलने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले  रोजाना अब 100-200 के करीब रह गए हैं. राजधानी में अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया के भी तीन हफ्ते हो गए हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में गिरावट का रुख लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 14 से 20 जून के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण सिर्फ़ 0.01% की रफ़्तार से बढ़ रहा है.

जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 7,000 दिन तक पहुंच गई है. यानी 7 हज़ार दिनों में कोरोना के कुल मामले दोगुने हो रहे हैं.दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक,  14 से 20 जून के दौरान औसत पॉजिटिविटी रेट 0.22% रहा है. इसके मुताबिक, 1000 लोग कोविड जांच (Delhi Covid Test) करवा रहे हैं तो केवल 2-3 लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. जबकि अप्रैल 2021 में एक समय ऐसा आया था जब 36% पॉजिटिविटी रेट हो गया था यानी 100 लोग टेस्ट करवा रहे थे तो 36 संक्रमित पाए जा रहे थे.

दिल्ली में कोरोना वायरस के रविवार को भी मामले 150 से भी कम रहे. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए जो कि 16 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम हैं. 16 फरवरी 2021 को राजधानी में 94 केस आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है. 16 फरवरी 2021 को भी संक्रमण दर 0.17 फीसदी थी. रविवार को 7 मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,914 हो गया. 124 नए मरीजों के साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2091 रह गई है. यह11 मार्च के बाद सबसे कम है. 11 मार्च को सक्रिय मामलों की संख्या 2020 थी.

Ritu
EDITOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos